Hindi English
Login

जानें सिद्धार्थ की मौत से एक रात पहले क्या हुआ था उनके साथ ?

अचानक छाती में दर्द और बेचैनी महसूस होने लगी

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 02 September 2021

Big Boss 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके निधन की पुष्टी अस्पताल कूपर के एक अधिकारी ने की है.  जब सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया. 

एक रात पहले क्या हुआ

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को देर रात 3- 3:30 बजे अचानक से छाती में दर्द और बेचैनी महसूस होने लगी. इसकी जानकारी  सिद्धार्थ ने अपनी मां को दी. सिद्धार्थ की मां ने उन्हें थोड़ा पानी पिलाया और उन्हें बिस्तर पर सुला दिया. जिसके बाद अगली सुबह सिद्धार्थ उठकर अपने कमरे से बाहर नहीं आए. सिद्धार्थ की मां इंतज़ार करके जब बेटे को जगाने और उनकी तबियत मालूम करने पहुंची तो सिद्धार्थ ने कोइ जवाब नहीं दिया. उनकी मां घबरा गई और उन्होंने  सिद्धार्थ की बहन को आवाज़ दी. बहन ने जब सिद्धार्थ की हालात देखी तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर को फोन किया. जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को 9:40 पर एंम्बलेंस में कूपर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान सिद्धार्थ के साथ उनकी बहन, बहन के पति और तीन दोस्त मौजूद रहे. अस्पताल पहुंचने के बाद भर्ती करने से पहले ही डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को मृत घोषित कर दिया. हालांकि casualty ward में  सिद्धार्थ शुक्ला के शव की तीन बार जांच की गई. जिसमें कोई भी ऊपरी घाव या चोट के निशान नहीं पाए गए.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.