हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. जबकि मरने वालों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-Bangladesh: रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में फायरिंग, 7 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ में बादली और फारुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे पर यह हादसा हुआ. अर्टिगा कार में सवार लोग गुड़गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:-भारत पाकिस्तान मैच को लेकर मचा सियासी बवाल
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सामान्य अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंचे जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.