Malaria vaccine: जल्द ही बनेगी मलेरिया की वैक्सीन, डेंगू का भी होगा इलाज

Malaria vaccine: हर दिन लोग डेंगू मलेरिया से ग्रसित रहते है. इस गंभीर बीमारी को देखते हुए कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी अब डेंगू मलेरिया के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 203
  • 0

Malaria vaccine: हर दिन लोग डेंगू मलेरिया से ग्रसित रहते है. इस गंभीर बीमारी को देखते हुए कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी अब डेंगू मलेरिया के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी के चेयरमैन सिराज पूनावाला ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये वैक्सीन एक साल के अंदर आ जाएगी और ये न सिर्फ भारत बल्कि अफ्रीका के लोगों के लिए भी फायदेमंद होगी, जहां इस बीमारी के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं.

मलेरिया की वैक्सीन लॉन्च 

वैक्सीन बनाने को लेकर सिरम इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष पूनावाला ने बताया कि सिर्फ मलेरिया की वैक्सीन ही नहीं बल्कि डेंगू की वैक्सीन बनाने पर भी काम जारी है. डेंगू की वैक्सीन एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा. SII अब कोविशील्ड बनाने के बाद दुनिया में पहली बार मलेरिया की वैक्सीन लॉन्च करने जा रही है. भारत में भी कई जगहों पर लोग मलेरिया का शिकार हो जाते हैं. ये बीमारियाँ दुनिया भर में एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही हैं.

डेंगू वैक्सीन लॉन्च

जिस तरह से डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वैक्सीन लॉन्च करने को लेकर चिंता गहरी हो गई है इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड ने डेंगू की वैक्सीन बनाने के लिए भी कमर कली है. हालाँकि, अभी तक भारत में इससे बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है. वैक्सीन बनाने के लिए अब तक 90 लोगों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 3 साल का समय लग सकता है, जिसे देखते हुए इसे साल 2026 तक लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT