Mizoram: दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन, हैं 38 पत्नियां और 89 बच्चे

मिजोरम में 38 पत्नियों और 89 बच्चों वाले दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. सीएम जोरमथांगा ने यह जानकारी दी है.

  • 15713
  • 0

मिजोरम में 38 पत्नियों और 89 बच्चों वाले दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। सीएम जोरमथांगा ने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, बक्तवांग तलंगनम अपने गांव और मिजोरम में अपने परिवार के कारण राज्य में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बन गया है.

ये भी पढ़े:Delhi Unlock: दिल्ली में ऑड-इवन का फॉर्मूला खत्म, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट

{{img_contest_box_1}}

100 कमरों के चार मंजिला मकान में जियोना चाना का परिवार रहता है. यह निःशुल्क है.  अधिकांश सदस्य किसी न किसी व्यापार में लगे हुए हैं. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नई गरीब हितैषी नई भूमि उपयोग नीति के तहत सरकारी अभिलेखों में योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग किया है. आपको बता दें कि उनके परिवार में करीब 200 लोग हैं. 

ये भी पढ़े:यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही घर के 3 लोगों की हुई मौत

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT