Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Mohammad shami HBD: भारतीय गेदबाजी की शान है मोहम्मद शमी, जानिए उनसे जुड़े रिकॉर्ड्स

भारतीय किक्रेट टीम में अपनी शालीनता के लिए मशूहर तेज गेदबाज मोहम्मद शमी आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी बॉलिंग से उन्होंने कई बल्लेबाजों का शिकार किया है तो चलिए आज हम आपको उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड के बारे में बताते है।

Advertisement
Instafeed.org

By Govind | खेल - 03 September 2020

भारतीय किक्रेट टीम में अपनी शालीनता के लिए मशूहर तेज गेदबाज मोहम्मद शमी आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जिले  में 3 सितंबर 1990 को हुआ था। इनके पिता का नाम तौसीफ अहमद और माता का नाम अंजुम आरा है। दरअसल  मोहम्मद शमी  का जन्म काफी संघर्ष वाला रहा है जिसकी वजह से उन्होंने काफी गरीबी देखी है। लेकिन अपनी कबिलियत के दम पर आज  मोहम्मद शमी भारतीय गेदबाजी की जान है और अपनी बॉलिंग से उन्होंने कई बल्लेबाजों का शिकार किया है तो चलिए आज हम आपको उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड के बारे में बताते है।

वनडे क्रिकेट में  तेजी के साथ 100 विकेट लिए

दरअसल तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे किक्रेट करियर में सबसे जल्दी 100 विकेट लिए है। ऐसा कारनामा करने वाले वह इकलौते भारतीय गेंदबाज है। जिन्होंने मात्र 56 वनडे मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया है

साल 2019 में वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लिए

तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले साल यानी 2019 वनडे मैचों में सबसे अधिक 42 विकेट लेकर कई बल्लेबाजों  को मुसीबत में डाल दिया था।  जिसके कारण ही भारतीय किक्रेट टीम ने कई सीरीजों पर कब्जा किया था। हालांकि, साल 2014 में गेदबाज मोहम्मद  शमी ने 38 विकेट लिए  थे।

विश्व कप के मैचों में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेदबाज

किक्रेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कहा जाने वाला विश्व कप के मैचों में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी भारतीय किक्रेट टीम के दूसरे गेदबाज है। उन्होंने  पिछले साल विश्व कप में अफगानिस्तान के मैच में किया था। 

पहले वनडे मैचों में ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेदबाज

मोहम्मद शमी ने भारत और पाकिस्तान सीरीज से अपने वनडे करियर की शुरूआत की थी। उस मैच में मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 मेडन ओवर डालकर एक नया रिकार्ड बनाया था। ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले  गेदबाज है। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.