दिल्ली-एनसीआर में मानसून का हुआ आगाज़, आसपास के कई इलाकों में हुई तेज बारिश

दिल्ली एनसीआर के मौसम ने आज करवट ली है. वहीं दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आज तेज बारिश हुई है.

  • 1498
  • 0

दिल्ली एनसीआर के मौसम ने आज करवट ली है. वहीं दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आज तेज बारिश  हुई है. वहीं नोएडा में घने काले बादल छाए हुए है. दिल्ली- एनसीआर के आसमान में इस वक्त काले बादल छाए हुए हैं, दिन में अंधेरा छा गया है. कई जगह बारिश शुरु भी हो गई है.


पिछले 19 सालों में इस बार मानसून दो हफ्ते से ज्यादा की देरी से दिल्ली पहुंचा है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी.

इस बार मानसून आखिरकार दिल्ली पहुंच गया है. आईएमडी के अनुसार, पिछले 62 वर्षों में, दिल्ली में जुलाई के महीने में कम से कम 33 पहली मानसूनी बारिश हुई है. बाकी समय के लिए जून में ही मानसून आ गया था. इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून 16 दिन बाद दिल्ली पहुंचा है और मानसून 19 साल देरी से पहुंचा है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT