इन 3 ऐतिहासिक मंदिरों में ज़रुर करें दर्शन, जो माँगोगे वो मिलेगा!

फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के तौर पर जितनी पहचान मिली है उतनी ही पहचान इस शहर के ऐतिहासिक मंदिरों की वजह से भी मिली हुई है।

ऐतिहासिक मंदिरों
  • 118
  • 0

इस शहर के ऐतिहासिक स्मारकों की वजह से भी बनी है पहचान। आइए आज हम आपको इस वीडियो में बताते हैं कि ऐसे ही 3 दविया मंदिरों के बारे में जहां आपकी हर मुराद पूरी होगी।

परसोन मंदिर

भैंसा के अरावली मंदिर के पास बसा परसोन मंदिर का इतिहास सबसे पुराना है। इस मंदिर का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा है। कहा जाता है अज्ञातवास के दौरान माता कुंती ने पांडवो के साथ तपस्या की थी।

पथवारी मंदिर

भैंस के पथवारी मंदिर का इतिहास 410 साल पुराना है। कहा जाता है कि शहर को बसाते समय ही ये मंदिर बनाया गया था। पथवारी मंदिर को मराठा की कुलदेवी भी कहा जाता है। इस मंदिर से लाखो लोगो की आस्था जुड़ी हुई है।

लोगों की माने तो 16वीं सदी में जब 16वीं सदी में विनाशकारी महामारी की खबरें आई थीं तब इस मंदिर में बहुत बड़ा यज्ञ किया गया था और महामारी खत्म हो गई थी।

माता वैष्णो देवी मंदिर

बखरी के माता वैष्णो देवी मंदिर से भक्तों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। यहां पर हमेशा हजारों भक्तों की भीड़ लगी रहती है। नए साल पर यहां कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

तो आप भी मंदिरों में दर्शन कर 2024 की मंगलमय शुरुआत करें।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT