Nuh Violence: शोभायात्रा को लेकर एक बार फिर से अलर्ट पर हरियाणा, अयोध्या से सोहना पहुंचे संत जगतगुरु परमहंस आचार्य

Hayrana Violence: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से प्रशासन अलर्ट पर है. नूंह में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है.

अलर्ट पर हरियाणा
  • 236
  • 0

Braj Mandal Jalabhishek Yatra: हरियाणा के नूंह में पिछले महीने 31 जुलाई को हिंसा भड़कने के बाद ब्रजमंडल यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी. अब सावन के अंतिम सोमवार (28 अगस्त) को ब्रजमंडल यात्रा पूरा करने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने फिर ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने का एलान किया है. हालांकि, गनीमत है कि हिंदू संगठन को यात्रा निकालने की अनुमति न तो हरियाणा सरकार से मिली है और न ही प्रशासन की ओर से. ऐसे में फिर भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. सीएम खट्टर ने भी दुबारा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है. 

नूंह में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात  

विश्व परिषद के द्वारा यात्रा निकालने के आह्वान पर प्रशासन अलर्ट है. इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नूंह-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस बल तैनात हैं. सीमा पर संदिग्ध  लोगों की चेकिंग की जा रही है. जिसके पास नूंह की ID है. सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है. VHP के यात्रा के आह्वान के मद्देनजर नूंह में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. 

कई इलाके में धारा 144 लागू

नूंह में VHP यात्रा पर साउथ रेंज के आईजी राजेंद्र ने कहा कि रेवाड़ी प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है. कानून एवं व्यवस्था के लिए इलाके में बल की तैनाती की गई है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें.  

एडीजी(कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह का बयान

एडीजी(कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने कहा कि, हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है. इंटरनेट सेवा निलंबित है. जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे. 

आमरण अनशन पर बैठे परमहंस आचार्य 

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज भी हरियाणा पहुंचे हैं. लेकिन प्रशासन ने उनको  सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. प्रशासन के रोकने के बाद जगतगुरु परमहंस आचार्य ने आमरण अनशन पर बैठने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं अयोध्या से यहां आया हूं. प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं. अगर वे (प्रशासन) मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT