Story Content
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम और हिंदु्स्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर ऐसी बात कही है जिससे विवाद होने के आसार नज़र आ रहे हैं. शराबबंदी पर सवाल उठाने के बाद उन्होंने पंडितों को लेकर विवादित बयान दिया है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर अथिति पहंचे मांझी ने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंडितो के लिए अपशब्दों का इस्तमाल किया है इसकी वीडिया सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा- 'आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है। सत्यनारायण पूजा का नाम हम लोग नहीं जानते थे। अब हर टोला में हम लोगों के यहां सत्यनारायण भगवान की पूजा होती है। इतनी भी शर्म लाज नहीं लगती है कि पंडित आते हैं और कहते हैं कि बाबू कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, बस कुछ नगदी दे दीजिए।' मांजी का ये विवादित बयान तेजी से आग पकड़ रहा है. हालांकि उनकी पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान उनका बचाव करने के लिए सामने आए और उन्होंने कहा कि मांझी के बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है. सभी संप्रदाय और तमाम जातियों के लिए उनकी आस्था है. मांझी ने उन ब्राह्मणों का विरोध किया है जो गरीब लोगों के घर में खाना नहीं खाते हैं लेकिन फिर भी पैसा लेते हैं.
ये भी पढ़ें-विक्की- कैट बनेंगे अनुष्का-विराट के पड़ोसी, परिवार के साथ नए घर की पूजा संपन्न
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पंडितों को लेकर विवादित बयान दिया है। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंडितों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/VGIYoB65Pg
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 19, 2021




Comments
Add a Comment:
No comments available.