कर्नाटक के बाद गुजरात में Omicron की एंट्री, इस शहर में मिला पहला केस

भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है. अब गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. इस तरह अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है.

  • 2083
  • 0

भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है. अब गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. राज्य में इसके प्रवेश को लेकर सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया है. इस तरह अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है.

जिम्बाब्वे से गुजरात पहुंचे अफ्रीकी युवक

दरअसल, यह युवक साउथ अफ्रीका का रहने वाला 72 साल का शख्स है. जो दो दिन पहले जिम्बाब्वे से जामनगर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर आया था. एयरपोर्ट पर युवक की जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने युवक के सैंपल लेकर पुणे लैब में भिजवाए. लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि वो ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.

कर्नाटक में मिले दो मरीज

आपको बता दें कि भारत में दो दिन पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पहले दो मरीज मिले थे. जिसमें एक 66 वर्षीय विदेशी नागरिक है, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गया था, जबकि दूसरा बंगलौर के बोमनहल्ली का रहने वाला 46 वर्षीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता है. दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट से पता चला है कि वे ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT