Story Content
जम्मू-कश्मीर की सीमा पर भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. मंगलवार को उरी सेक्टर में सेना ने भारतीय सरजमीं पर घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ लिया. उरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही थी. ऐसा करने की कोशिश करने वाले कई आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया. उरी सेक्टर में पिछले 5 दिनों में 4 आतंकवादी मारे गए हैं.
23 तारीख से चल रहा था ऑपरेशन
सेना के मुताबिक उरी सेक्टर में 18 सितंबर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही थी. 23 सितंबर को ही तीन आतंकी ढेर कर दिए गए थे, उनके साथ मौजूद दो आतंकी फिर यहां से भाग गए. सेना द्वारा इन दोनों की तलाश तभी से चल रही थी, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और एक जिंदा पकड़ा गया है. यहां लंबी मुठभेड़ में सेना के कुछ जवान भी घायल हुए हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी कोशिशों में लगी हुई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.