कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान वह राहुल गांधी के साथ पद यात्रा की. पद यात्रा के दौरान राहुल गांधी सोनिया गांधी साथ-साथ नजर आए. इसी बीच राहुल गांधी अपनी मां सोनिया के कंधो पर हाथ रखे नजर आए, तो कभी मां के जूतों के फीते खुलने के बाद उन्हें बांधा. सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.
लोग इस तस्वीर की बहुत तारीफ कर रहे है. सांसद शशि थरुर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, मां तो मां होती है, उनका कोई तोड़ नहीं होता.
आपको बता दूं की, लंबे समय बाद सोनिया गांधी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं. स्वास्थय कारणों के चलते वो पिछले चुनावों में प्रचार नहीं की थी. भारत जोड़ो यात्रा की जब शुरुआत हुई, उस वक्त सोनिया गांधी विदेश में अपना इलाज करवा रहीं थी. उस वक्त उनकी मां का भी निधन हो गया था. सोनिया के साथ राहुल गांधी और प्रियंका भी गए थे. सोनिया गांधी 4 सितंबर को कर्नाटक पहुंची थीं. उन्होंने दशहरा पर एचडी कोट विधानसभा के बेगुर गांव में भीमनाकोली मंदिर में पूजा अर्चना की. सोनिया आज मंड्या जिले के जक्कनहली से पदयात्रा में शामिल हुईं. वे कुछ दूर तक अपने पुत्र राहुल गांधी के साथ भी चलेंगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.