पीएम मोदी और जो बाइडेन की होगी बैठक, जानिए दो देशों के बीच की डील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन MQ-9B ड्रोन डील और फाइटर जेट इंजन से जुड़े समझौते का ऐलान कर सकते हैं.

  • 155
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन MQ-9B ड्रोन डील और फाइटर जेट इंजन से जुड़े समझौते का ऐलान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच आज होने वाली द्विपक्षीय बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है. श्रमिकों के लिए हो सकता है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से अमेरिका आने वाले कुशल कामगारों के लिए वीजा नियमों में कुछ छूट मिल सकती है. इस पर फैसला आज होने वाली द्विपक्षीय बैठक में लिया जा सकता है.

व्यावसायिक शिक्षा और कौशल

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन ने युवाओं के बीच व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और प्रथम महिला ने भविष्य के लिए बेहतर कार्यबल तैयार करने के लिए संयुक्त प्रयासों की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने शिक्षा, शोध और उद्यमिता को लेकर भारत की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.

गार्ड ऑफ ऑनर

वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने अमेरिका की प्रथम महिला के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अब तक अमेरिका के कई दौरे कर चुके हैं, लेकिन यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है. आज पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT