Hindi English
Login

PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी, आरोपी की हुई पहचान

Amit shah Death threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी दिल्ली पुलिस को कॉल कर दी गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 21 June 2023

PM Death Threat: दिल्ली पुलिस को फोन पर धमकी मिली है. फोन करने वाले शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. इस फोन के बाद पुलिस महकमे हडकंप मच गया. फोन करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम तैनात की गई है. टीम मामले की जांच में जुट गई है. 

पुलिस ने किया लोकेशन ट्रैस 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आउटर जिले की पुलिस को 21 जून की सुबह एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर बिहार सीएम को मारने की धमकी दी. कॉल करने वाले शख्स की जब दिल्ली पुलिस ने लोकेशन ट्रैस किया तो इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली. इसके थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने  की धमकी दी. 

कॉल करने वाले शख्स की हुई पहचान 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान मादीपुर निवासी सुधीर शर्मा के रूप में हुई है. आरोपी के परिवार का कहना है कि वह आदतन शराब पीता है. फिलहाल वह घर पर नहीं है. पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इससे पहले भी प्राप्त हुए हैं धमकी भरे कॉल 

गौरतलब है कि फोन पर इस तरह की कॉल दिल्ली पुलिस को पहली बार नहीं प्राप्त हुई है. इससे पहले भी पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आ चुकी हैं. लेकिन हर बार जांच में या तो शख्स मानसिक रुप से विक्षिप्त या तो शराबी पाया जाता है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.