ईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस शुभ अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है.

  • 598
  • 0

आज देशभर में ईद-उल-फितर जोर शोर से मनाया जा रहा है. कल यानि सोमबार की रात शव्वाल का चांद का दिदार होने का बाद लोग आज हर्ष ओल्लास से  ईद मना रहे है. 

ये भी पढ़ें:- बहन की मुराद पूरी करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आज 03 मई को आ रहा है उत्तराखंड

आज के दिन लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे है और अपने साथी, रिश्तेदार को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दे रहे है. इस दिन लोगों के घर में सेवइयां बनते है और लोग खाकर जश्न मनाते है. 

ये भी पढ़ें:- कई जगह बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

वहीं इस शुभ अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति ने लिखा कि सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है. आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें. वहीं प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें:- ईद मनाने पटना पहुंचे इंजीनियर की कुकर से मारकर हत्या, पति को बचाने में पत्नी बुरी तरह जख्मी

कई अलग-अलग शहरों में ईद मनाया गया है और लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT