रैली और रोड शो पर रोक, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

भारत के चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में चुनावी रैलियों, रोड शो, जुलूसों पर रोक जारी रखने का बड़ा फैसला लिया गया.

  • 1198
  • 0

भारत के चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में चुनावी रैलियों, रोड शो, जुलूसों पर रोक जारी रखने का बड़ा फैसला लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोरोना टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए आयोग ने चुनावी रैली में प्रतिबंध को फिलहाल आगे बढ़ाने का फैसला किया है. आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्तों और उपायुक्तों ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा पांच राज्यों के मुख्य चुनाव आयुक्तों ने भी आयोग की बैठक में यह फैसला लिया.

ये भी पढ़ें:- UP: मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे, मौके पर पहुंचे अधिकारी

चुनाव आयोग की इस बैठक में पांच राज्यों के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य स्वास्थ्य सचिवों ने वस्तुतः हिस्सा लिया. बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसके बाद चुनावी रैली पर प्रतिबंध बढ़ाने का निर्णय लिया गया. हालांकि इस बार चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को पहले से ज्यादा छूट दी है.

ये भी पढ़ें:- Mumbai में 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में हुई 2 लोगों की मौत, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

उल्लेखनीय है कि नौ जनवरी को पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दौरान 15 जनवरी तक रैलियों, नुक्कड़ सभाओं, पदयात्राओं, साइकिल रैलियों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी थी. आपको बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा और सभी राज्यों के मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT