Ramdev Baba: सरसों तेल में मिलावट के कारण Patanjli की फैक्ट्री को सील कर दिया

राजस्थान में प्रशासन ने सिंघानिया ऑयल मिल पर छापा मारकर फैक्ट्री को जब्त कर लिया. फैक्ट्री से भारी मात्रा में पतंजलि की पैकिंग सामग्री बरामद हुई है.

  • 13324
  • 0

राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल में खबर आई थी कि बाबा रामदेव का सरसों का तेल पतंजलि ब्रांड के नाम से पैक किया गया था. इस पर प्रशासन ने सिंघानिया ऑयल मिल पर छापा मारकर फैक्ट्री को जब्त कर लिया. फैक्ट्री से भारी मात्रा में पतंजलि की पैकिंग सामग्री बरामद हुई है. पतंजलि के नाम पर मिलावटी सरसों का तेल सप्लाई करने के आरोप में गुरुवार को जिला प्रशासन ने खैरथल के औद्योगिक क्षेत्र इस्माइलपुर रोड स्थित सिंघानिया ऑयल मिल में छापेमारी की.

ये भी पढ़े:Drug Case: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त Siddharth Pithani हुए गिरफ्तार, NCB ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री से खैरथल से बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को भारी मात्रा में सरसों का तेल सप्लाई किया जाता है. पतंजलि अपना स्टाम्प लगाकर अपना तेल बाजार में बेचती है. इस शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कार्रवाई करते हुए अलवर के अनुमंडल पदाधिकारी योगेश डागुर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया.

ये भी पढ़े:UP: Aligarh में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, सीएम योगी का NSA के तहत कार्रवाई के दिए आदेश

जिला कलेक्टर को जानकारी मिली कि सिंघानिया ऑयल मिल, खैरथल में पतंजलि से संबंधित सरसों के तेल की बोतलें व रैपर आदि पड़े हैं. इस अनुमंडल पदाधिकारी डागुर ने किशनगढ़ बांस के एसडीओ मुकुट चौधरी को सूचित किया. चौधरी के नेतृत्व में सिंघानिया तेल मिल पर पुलिस जाब्ते के साथ रात नौ बजे छापा मारा गया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT