पहलवानों के समर्थन में पहुंचे सचिन पायलट, बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे हैं.

  • 410
  • 0

दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच राजस्थान के पू्र्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट शनिवार को पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे. इस दौरान पायलट ने इशारों में ही बीजेपी पर कटाक्ष किया. 

बीजेपी सरकार में किसान, नौजवान, पहलवान परेशान हैं: पायलट 

उन्होंने कहा, देश के युवा, नौजवान, पहलवान, नौजवान, किसान खुशहाल नहीं हैं तो देश खुश कैसे हो सकता है. बीजेपी के शासन में युवा परेशान हैं. उन्होंने आगे कहा,  हमारे खिलाड़ी जिस न्याय की मांग कर रहे हैं उसमें हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो. मैं उम्मीद करता हूं कि इनकी और हमारी मांगो को जल्द माना जाएगा.

धरना प्रदर्शन को रामलीला मैदान ले जाएंगे पहलवान 

वहीं, पहलवानों ने संकते दिए हैं कि वे इस आंदोलन को जंतर मंतर से रामलीला मैदान लेकर जा सकते हैं. जिससे इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाया जा सके. उल्लेखनीय है कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पु्निया और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट सहित भारत के शीर्ष पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की मांग है कि जल्द से जल्द बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष वृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए.  


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT