Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अडानी मामले पर JPC की मांग पर बोले शरद पवार, कहा- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाला पैनल बेहतर

शरद पवार ने कहा, "मेरी पार्टी ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी का समर्थन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि जेपीसी पर सत्तासीन पार्टी का कब्जा रहेगा, इसलिए इससे सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 08 April 2023

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में एक प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एनडीटीवी को शुक्रवार को दिए गए इंटरव्यू में अडानी को लेकर दिए गए बयान पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे. टाटा का देश में योगदान है. आजकल अंबानी-अडानी का नाम लेते हैं, उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की आवश्यकता है.

अडानी मुद्दे पर विपक्ष द्वार संसद में JPCकी मांग पर पवार ने कहा कि JPC की मांग हमारे सभी साथियों ने की, ये बात सच है मगर हमें लगता है कि JPC में 21 में से 15 सदस्य सत्ताधारी पार्टी के होंगे. यहां ज्यादातर लोग सत्ताधारी पर्टी के हों वहां देश के सामने सच्चाई कहां तक आएगी.

 मेरी पार्टी ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी का समर्थन किया; पवार 

शरद पवार ने कहा, "मेरी पार्टी ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी का समर्थन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि जेपीसी पर सत्तासीन पार्टी का कब्जा रहेगा, इसलिए इससे सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी. तो मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाला पैनल ज्यादा बेहतर तरीके से सच्चाई सामने ला सकता है." 

बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा अहम 

पवार ने आगे कहा, "आज कल अंबानी-अदाणी का नाम सरकार की आलोचना के लिए इस्तेमाल होने लगा है, लेकिन हमें यह देश के लिए उनके योगदान के बारे में सोचना चाहिए. मुझे लगता है कि हमारे लिए बेरोजगारी, महंगाई और किसानों का मुद्दा ज्यादा अहम है."

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll