Flood Update: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने दिल्ली वालों के लिए मूसीबत बन गया है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर चला गया है. जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात बने गए हैं. नीचले इलाकों में रहने वाले लोग सड़क पर रहने को मजबूर हैं.
Delhi Flood Update: मानसून की बारिश ने इस बार देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है. इस बार के बादल उत्तर भारत पर आफत बनकर बरस रहे हैं. हरियाण, पंजबा में बारिश से मची तबाही के बाद अब दिल्ली भी बेहाल हो गई है. यमुना नदी रौद्र रुप में दिख रही है. कई इलाकों में पानी भर गया है. उधर हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के साथ भूस्खलन की घटना भी लगातार सामने आ रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अब नया अपडेट दिया है. इसके अलावा यूपी में भी हरियाणा-पंजाब के बारिश का असर दिखने लगा है. संगमनगरी प्रयागराज में संगम नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
मौसम विभाग का अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक कुदरत का कहर अभी थमने वाली नहीं है. आज भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार उत्तराखंड में आज से लगातार चार दिन बारिश होने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद कई इलाकों में अभी भी बाढ़ जैसे हालात बरकरार हैं. यमुना बाजार और मयूर विहार के कुछ निचले इलाके तो जलमग्न हो चुके हैं.
यमुना के जलस्तर में मामूली कमी
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर कई इलाको में हालात बिगड़ गए हैं. लोगों का परेशानी का सामना पड़ रहा है. हालांकि राहत की बात है कि यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखने को मिली है. यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर पर आ गया है. यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. रात 2 बजे यमुना का लेवल 208.54 मीटर था. अगले 24 घंटे में यमुना का लेवल कम होने की उम्मीद है.
पीएम मोदी फ्रांस से नजर बनाए हुए हैं
राजधानी पर बाढ़ के मंडराते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी फ्रांस से नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर सम्भव सहायता ले कर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए.
नोएडा में अलर्ट
दिल्ली के अलावा नोएडा में भी यमुना को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिगड़ते हालात को देखते हुए रविवार तक सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं. नोएडा के नीचले इलाकों में रेस्कू तेज हो गया है. गौरतलब है कि यमुना के बढ़े जलस्तर ने 1978 के बाद दिल्ली वालों के लिए मुश्किल हालात बना दिए हैं. हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आया है.यमुना का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे रह रहे लोग घर बार छोड़कर सड़क पर आ गए हैं.