Story Content
अभिनेता सोनू सूद के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. सोनू एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे. उनका नया गाना ’साथ क्या निभाओगे’ बहुत जल्द उनके फैंस के सामने होगा. गाने का पोस्टर भी सामने आ गया है और बहुत जल्द सोनू के फैंस के सामने गाना भी होगा. गाने का टीजर 5 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.
'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या नाम निभाओगे' का रिक्रिएशन
गाना 'साथ क्या निभाओगे' मशहूर गायक अल्ताफ राजा के पॉपुलर सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या नाम निभाओगे' का रिक्रिएशन है. इस गाने को टॉनी कक्कर ने लिखा और कंपोज किया है. कमाल की बात यह है कि इस गाने के जरिए अल्ताफ राजा की आवाज का जादू एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगा. बता दें, गाने को टॉनी कक्कर और अल्ताफ ने मिलकर गाया है.
वहीं इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में फराह खान और सोनू सूद को लेकर खबर थी कि दोनो एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
बता दें, सोनू इस वक्त उन जरूरतमदों के लिए देवता की तरह है, जिनकी एक्टर ने लॉकडाउन में खुलकर मदद की थी. ऐसे में सोनू के फैंस को उनके पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.