शराब घोटले को लेकर आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, जमकर होगा बवाल

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के चलते पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई के वक्त डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की गई।

  • 679
  • 0


दिल्ली में आज विधानसभा के अंदर विशेष सत्र को बुलाया गया है। इस सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार इस वक्त बने हुए हैं। वहीं, दिल्ली विधानसभा की तरफ से जारी किए गए दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली है कि सुबह 11 बजे से विशेष सत्र का आयोजन किया जाने वाला है। इसके अलावा सीएम केजरीवाल दो बजे विधानसभा को संबोधित करने का काम करेंगे। 


दरअसल दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के चलते पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई के वक्त डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की गई। इस बात से गुस्साई आप पार्टी ने बीजेपी पर जमकर कई आरोप लगाए हैं। आप ने बीजेपी के उनके विधायकों को लुभाने और सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।


इतना ही नहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने तो आप पार्टी पर हमला बोलते हुए उसे विधानसभा को राजनीतिक अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप पार्टी की तरफ से बुलाया गया विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र लोकतंत्र का मजाक बनाने के जैसा है।


इन सबके बीच कांग्रेस ने आप पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने विशेष सत्र के वक्त दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम पर शराब घोटाले पर झूठ बोलने के लिए माफी मांगने की मांग की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का ये कहना हैकि 'विशेष सत्र में शराब घोटाले पर सच्चाई सामने लाने के लिए श्वेत पत्र लाने के संबंध में फैसला करना चाहिए।'


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT