wagah border : अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से हुआ जोरदार धमाका, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

भारत-पाकिस्तान सीमा के पार अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जोरदार धमाका होने की खबर है.

  • 1942
  • 0

कोरोना के चलते अटारी-वाघा बॉर्डर पर रोजाना होने वाला रिट्रीट समारोह लंबे समय से बंद है. इससे संयुक्त चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी और करोड़ों रुपये में बनी दर्शक दीर्घा में सन्नाटा पसरा हुआ है. भारत-पाकिस्तान सीमा के पार अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जोरदार धमाका होने की खबर है.

खेती करने के लिए भारतीय बाड़ के पार गए किसान ने भी विस्फोट का वीडियो बनाया. हादसे के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. अटारी-वाघा सीमा की सीमा भारतीय धरती से कई किलोमीटर दूर है. इस जमीन पर पाकिस्तान की एक और खुली सीमा है। वहां तैनात पाक रेंजर्स के साथ ही अटारी बार्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान भी सतर्क हो गए.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से धमाके से निकलने वाला धुआं थम गया है. सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि सीमा के इतने करीब भारतीय एजेंसियों का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई साजिश हो सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT