Story Content
अफगानिस्तान पर तालिबान ने आसानी से कब्ज़ा कर लिया था लेकिन अब तालिबान को पंजशीर धूल चटा रहा हैं, जिसकी वजह से तालिबान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. आज जंग में 13 तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं. तालिबान लगातार अफगानिस्तान के बाद पंजशीर में घुसने की कोशिश कर रहा हैं.
अभी तक तालिबान को पंजशीर पर सफलता नहीं मिली हैं. पंजशीर प्रोविंस नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि पंजशीर प्रांत के चिक्रिनो जिले में घात लगाकर किए गए एक हमले में तालिबान के 13 सदस्य मारे गए और उनका एक टैंक नष्ट हो गया हैं.
एक दिन पहले ही नॉर्दर्न अलायंस ने दावा किया था कि उसने तालिबान के 350 आतंकियों को मार गिराया हैं. इससे पहले पंजशीर के प्रवेश द्वार गुलबहार में भीषण जंग के दौरान तालिबान ने एक पूल उड़ा दिया था, यह पूल गुलबहार रोड को पंजशीर से जोड़ता था.
पंजशीर काबुल से 150 किलोमीटर दूर हैं, जिस में अभी तक तालिबान जीत हासिल नहीं कर सका हैं. यह इलाका नॉर्दन अलायंस का गढ़ माना जाता हैं. उपराष्ट्रपति सालेह अफगानी सैनिकों का समर्थन कर रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.