जिस मंदिर से मुर्ति चोरी हुई, उस मंदिर का नाम नवग्रह मंदिर है. कुछ अज्ञात चोर वहां आए और मुर्ति चोरी कर ले गए. जिसके बाद लोगों के दिमाग में गुस्सा फुटने लगा
मुर्ति चोरी हो गई. इस बात की शिकायत मंदिर के पुजारी ने पुलिस स्टेशन में जाकर की. फिर जब पुलिस छान-बीन करने के बाद उस मुर्ति को ढुंड कर लाई तो पुजारी और वहां के श्रद्धालुओं ने उस मुर्ति को फिर से स्थापित करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:- Lata Mangeshkar Funeral : शिवाजी पार्क में आज शाम होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने जताया दुख
दरअसल बात यह हुई कि जब पुलिस वालों ने मुर्ति वापस खोजकर लाया तो पुजारी ने उस मुर्ति को मंदिर में रखने से मना कर दिया, और ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि पुलिस ने शनिदेव की जगह यमराज की मुर्ति को कहीं से लेकर आ गए थे. यह देखकर मंदिर के पुजारी और वहां के श्रद्धालु नाराज भी हुए और उस मुर्ति को लेने से मना भी कर दिया.
दरअसल यह घटना 21 जनवरी का है जब पुलिस अपनी हरकत से मजाक का पात्र बन गई. जिस मंदिर से मुर्ति चोरी हुई, उस मंदिर का नाम नवग्रह मंदिर है. कुछ अज्ञात चोर वहां आए और मुर्ति चोरी कर ले गए. जिसके बाद लोगों के दिमाग में गुस्सा फुटने लगा और फिर लोगों ने पुलिस थाने में जाकर इस बात कि शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों कि तलाशी शुरू कर दी थी.