लता मंगेशकर का आखिरी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लता दीदी सहारा लेकर चलती नजर आ रही हैं.
स्वरा कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रही लता ने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली. वहीं अब लता मंगेशकर का आखिरी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लता दीदी सहारा लेकर चलती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब का है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा. वहीं इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसकी हालत इतनी खराब है कि वह बिना सहारे के चल भी नहीं सकती. वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि दो महिलाओं ने लता मंगेशकर को पकड़ लिया है और वे धीरे-धीरे चल रही हैं.