काबुल में उड़ते विमान से गिरे तीन अफगानी, वायरल हुई वीडियो

सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर हुई जहां विमान में सवार तीन अफगान नागरिकों की उड़ान के दौरान विमान से गिरने के बाद जबरन मौत हो गई.

  • 4131
  • 0

अफगानिस्तान के हाथ में तालिबान के आने के साथ ही यहां के लोगों के दिलों में जो खौफ बैठा है उसकी एक झलक राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर साफ देखी जा सकती है. लोग जान जोखिम में डालकर देश छोड़ रहे हैं. इसी तरह की घटना सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर हुई जहां विमान में सवार तीन अफगान नागरिकों की उड़ान के दौरान विमान से गिरने के बाद जबरन मौत हो गई. 


इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन लोग उड़ते हुए विमान से गिरते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि जो तीन लोग गिरे वे वे हैं जो काबुल एयरपोर्ट पर इस विमान के किसी बाहरी हिस्से में छिपकर देश छोड़ना चाहते थे. माना जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के बाद शायद वह ज्यादा समय तक अपना संतुलन नहीं बना पाए और इस वजह से गिर गए हों.


आपको बता दें कि अफगानिस्तान इस समय सत्ता परिवर्तन के संकट का सामना कर रहा है. तालिबान ने यहां की बागडोर अपने हाथ में ले ली है और पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं. इससे पहले रविवार को तालिबान के राजधानी काबुल में घुसने के बाद हालात बिगड़ने लगे थे. तालिबान के डर से लोगों को देश छोड़ने की जल्दी थी और इस वजह से राजधानी काबुल की सड़कों पर जाम लगा दिया गया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT