Tokyo Olympics: फाइनल में पहुंचे रवि कुमार दहिया, भारत को दिला सकते हैं गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलिंपिक का आज 13वां दिन है. जिसमें पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और पदक पक्का कर दिया है,

  • 1397
  • 0

टोक्यो ओलिंपिक का आज 13वां दिन है. भारतीय पहलवानों ने आज शानदार प्रदर्शन किया है. रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और पदक पक्का कर दिया है, उन्होंने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, दीपक पूनिया भी अब से कुछ समय बाद सेमीफाइनल मैच खेलेंगे.महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से हार गईं, हालांकि लवलीना पहले ही मेडल पक्की कर चुकी थीं. सेमीफाइनल में हारने के बाद उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा.

इसके साथ ही महिला हॉकी टीम का मुकाबला भी शुरु हो चुका है. जिसमें इंडिया की महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. इसके साथ ही पहला हाफ खत्म हो गया है और स्कोर 1-1 से बराबर है. भारत और अर्जेंटीना दोनों ने 30 मिनट के इस खेल में शानदार हॉकी खेली है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT