दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत, 64 घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात आग लग गई. इस हादसे में बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जब कि 64 लोग झुलस गए. इनमें से 42 लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.

  • 737
  • 0

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दुर्गा पूजा पंडाल में  रविवार की रात आग लग गई. इस हादसे में बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 64 लोग झुलस गए. इनमें से 42 लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

पुलिस प्रशासन ने बताया है कि घटना में घायल लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. कुछ घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में घायलों के उचित देखभाल को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एडीएम की अध्यक्षता में टीम जांच में जुटी है.

हालांकि आग किस वजह से लगी और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं, इन सभी कारणों का पुलिस पता लगा रही है. रविवार रात पंडाल में मां दुर्गा की आरती होने वाली थी उस वक्त करीब डेढ़ सौ लोग पंडाल में मां की आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच पंडाल में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे पंडाल में आग फैल गई. आग देख पंडाल में अफरातफरी की स्थिति हो गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, बताया जाता है कि भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए. वह बाहर निकल नहीं पाए और झुलस गए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT