Maharashtra News: महाराष्ट्र में दो बड़े सड़क हादसे, 13 की मौत, 13 जख्मी

महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.

  • 202
  • 0

महाराष्ट्र के बुलढाना में नागपुर-पुणे हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. दरअसल यहां ट्रक और बस की आपस में टक्कर होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए  सिंदखेडराजा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सुबह 7 बजे के करीब सिंदखेडराजा तहसील के पलसखेड चक्का गांव के पास  हुआ. बताया जा रहा है कि यह उस वक्त हुआ जब मेहेकर डेपो की बस पुणे से मेहेकर जा रही थी. तभी सामने तेज गति से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. रोड पर भारी जाम लग गया.  

ये भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया का गर्दन पकड़ पेशी के लिए ले गई पुलिस, 1 जून तक बढ़ी हिरासत

अमरावती में दर्दनाक सड़क हादसा 

इधर, महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 7 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं.

एक अधिकारी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ. अधिकारी ने बताया कि हताहतों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं. वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे. उसी वक्त यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा, "हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए." घायलों को इलाज के लिए दरियापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT