Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया का गर्दन पकड़ पेशी के लिए ले गई पुलिस, 1 जून तक बढ़ी हिरासत

आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ गई है.

  • 269
  • 0

दिल्ली के पू्र्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 1 जून तक बड़ा दी है. कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया ने चेयर, टेबल और किताबों की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. 

अभी जेल में ही रहेंगे सिसोदिया

गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. वह अभी तक न्यायिक हिरासत में ही हैं. सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने एक बार फिर से आप नेता की हिरासत बढ़ा दी है. 

कोर्ट में पेशी के लिए गर्दन पकड़ कर ले गई पुलिस 

आज मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस सिसोदिया की गर्दन पकड़ कर ले जाती दिखी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो को दिल्ली सीएम केजरीवाल ने शेयर कर आपत्ति जताई है. सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

वहीं, आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT