Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

West Indies के ऑलराउंडर Andre Russell के सिर पर लगी चोट, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए सिर में चोट लग गई. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की एक गेंद उनके सिर पर लगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 12 June 2021

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए सिर में चोट लग गई. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की एक गेंद उनके सिर पर लगी. इसके बाद वह काफी असहज नजर आए. रसेल ने सिर में चोट के बावजूद बल्लेबाजी की. इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के पहले ओवर के दौरान रसेल को एंबुलेंस में स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.


यह घटना क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के 14वें ओवर में हुई. रसेल ने मूसा के इस ओवर में दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. इसके बाद मूसा ने रसेल पर बाउंसर फेंका, जो उनके हेलमेट पर लगा. मैदान पर शुरुआती इलाज के बाद उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी. लेकिन अगली ही गेंद पर रसेल आउट हो गए. रसेल 13 रन बनाकर आउट हो गए. रसेल को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कंस्यूशन सब्स्टीट्यूट रूल के तहत रसेल की जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह को मैदान में उतारा. इससे इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान नाराज हो गए.

कंकशन सब्स्टीट्यूट नियम एक खिलाड़ी को टीम के किसी अन्य सदस्य द्वारा प्रतिस्थापित करने की अनुमति देता है यदि मैच रेफरी उसे 'लाइक-फॉर-लाइक' विकल्प मानता है. मैच रेफरी ने नसीम को रसेल की जगह लेने की मंजूरी दी. क्योंकि रसेल पहले ही बल्लेबाजी कर चुके थे. दूसरी पारी में वह केवल गेंदबाजी से ही योगदान दे सके। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मनरो ने 36 गेंदों में 90 रन की तूफानी पारी खेली जिससे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 10 विकेट से मैच जीत लिया. क्वेटा ग्लैडिएटर्स 133 रन पर ऑल आउट हो गई.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll