Yogi Aditynath On Gyanvapi Survey: सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- 'ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा'

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
  • 198
  • 0

Yogi Adityanath Statement: उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा इन दिनों काफी तूल पकड़ लिया है. अब इस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने दो टूक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हम समाधान चाहते हैं. सीएम योगी ने सवाल किया कि ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं. यह प्रतिमा हिंदूओं ने नहीं रखी है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है. 

ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है: CM योगी 

सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे. ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? बता दें कि सीएम योगी की ज्ञानवापी मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि वाराणसी जिला कोर्ट की ओर से ज्ञानवापी परिसर के विवादित वजूखाने वाले हिस्से को छोड़कर तमाम इलाकों का एएसआई सर्वेक्षण का आदेश दिया था. 

मुस्लिम समाज से ऐतिहासिक गलती हुई: CM

सीएम योगी ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज की ओर से ज्ञानवापी को लेकर ऐतिहासिक गलती हुई है. मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज के ओर से आना चाहिए कि साहब ये ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो." 

सपा नेता ने किया पलटवार 

उधर, सीएम योगी के बयान के बाद सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है. मौर्य ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मौर्य ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद है अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला कोर्ट में जाता ही नहीं. ये मामला अभी विचाराधीन है. ऐसे में किसी भी जिम्मेदार नेता या मुख्यमंत्री को ये बात नहीं रखनी चाहिए. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT