Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Ind VS Eng T20: कप्तान मोर्गन ने खोला जीत का राज, बताया गेंदबाजों ने कैसे किया पहले मुकाबले में कमाल

ग्लैंड ने टेस्ट की हार से बढ़ते टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है। इसके साथ ही मोर्गन ने कहा कि पहले मैच का विकेट उनकी उम्मीद के मुताबिक ही था। उन्होंने कहा विकेट वैसा ही था जैसा हमने सोचा था।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 13 March 2021

इंग्लैंड ने टेस्ट की हार से बढ़ते टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है।  वही पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को 8  विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़क बना ली है। इंग्लैंड  के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत के बाद कहा कि चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला सही था।

बता दें इंग्लैंड ने चौकाने वाला फैसला लेते हुए पहले टी20 मैच  में चार तेज गेंदबाजों को टीम में  जगह दी। वही इंडिया की टीम सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरी थी। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज गति के साथ मेजबान टीम के बल्लेबाजों को दवाब में लाना चाहते थे। इसके साथ-साथ मोर्गन ने कहा कि जोफ्रा की ताकत ये है कि वो काफी तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसा हमेशा कर पाना मुश्किल होता है लेकिन जब वो इस तरह से गेंदबाजी करते हैं जैसी उसने इस मैच में की तो ये बेहद मनोरंजक  होता हैं। 

इंग्लैंड की उम्मीद के मुताबिक था विकेट

इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर(3/23)और मार्क वुड (1/20) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले टी20 मुकाबले में भारत को 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन पर  रोक दिया। वही इंग्लैंड ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को सिर्फ 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इसके साथ ही मोर्गन ने कहा कि पहले मैच का विकेट उनकी उम्मीद के मुताबिक ही था। उन्होंने कहा विकेट वैसा ही था जैसा हमने सोचा था। हमारी योजना साधारण थी एक ही लेंथ पर सीधी गेंद कराएं। इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता हूं खासकर कि गेंदबाजी आक्रमण से। आपको बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.