IPL 2022: जीत का सिलसिला जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी दोनों टीमें

हार्दिक की टीम चाहेगी कि, उनके जीत का सिलसिला जारी रहे और दूसरी तरफ हैदराबाद जीत का स्वाद चखने के बाद अब वापस हार के रास्ते पर नहीं जाना चाहेगी.

  • 775
  • 0

आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है. गुजरात अभी तक के अपने तीनों मैच जीतकर अजय है, तो वहीं हैदराबाद ने भी पहले दो मुकाबले हारने के बाद चेन्न्ई सुपरकिंग्स को हराकर अपने जीत का आगाज कर चुका है. 

ये भी पढ़ें:- देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी

दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. हार्दिक की टीम चाहेगी कि, उनके जीत का सिलसिला जारी रहे और दूसरी तरफ हैदराबाद जीत का स्वाद चखने के बाद अब वापस हार के रास्ते पर नहीं जाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:- Gujrat: केमिकल कंपनी में हुआ ब्लास्ट, 5 लोगों की हुई मौत

हैदराबाद के ओपनर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने 50 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान केन विलियंमसन, राहुल त्रीपाठी ने भी किफायती बल्लेबाजी कर अपने टीम को पहली जीत दिलाई थी. 

ये भी पढ़ें:- मशहूर एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, 2 महीने पहले हुई बेटे की मौत

वहीं गुजरात के मध्यक्रम बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने जिस तरीके का फिनिश किया था पंजाब किंग्स के खिलाफ, वो काबिलिय तारीफ थी. उनकी छोटी सी पारी ने पंजाब के हाथो से जीत छीन ली थी. 

आज का मैच मुंबई के डी. वाई पाटिल स्टेडियम में 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीम कुछ इस प्रकार से नजर आ सकती है:- 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियनसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.

गुजरात टाइटंस: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, दर्शन नालकांडे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT