कॉमनवेल्थ गेम्स: हॉकी में आखिरी 7 सेकंड में पाक ने भारत से छीनी जीत

कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करती दिखीं.

  • 883
  • 0

कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करती दिखीं. आखिरी पलों में भी यह नजर भी आया। मैच के चौथे क्वॉर्टर तक भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए था ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान हार जाएगा, लेकिन आखिरी 7 सेकंड में उसने पासा पलट दिया उसने इस दौरान दो पेनाल्टी कॉर्नर लिए और आखिरी पल में एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया.


आपको बता दें मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करती दिखीं. मैच के 12:43वें मिनट दिलप्रीत सिंह गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक जारी रखा. सात मिनट बीते ही थे कि मैच के 19:41वें मिनट पर हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया इस तरह भारत दो क्वॉर्टर के पहले 2-0 से बढ़त बना चुका था.


तीसरे क्वार्टर में 38:30वें मिनट में पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान जूनियर ने गोल दागा. दूसरा गोल मैच के आखिरी क्षणों में अली मुबाशर ने किया.  भारत को मैच के दौरान 5 पेनाल्टी कॉर्नर मिले। वह सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील कर पाया. पाकिस्तान को 8 पेनाल्टी कॉर्नर मिले. इनमें से पांच पेनाल्टी कॉर्नर उसे आखिरी क्वॉर्टर में मिले. वह भी सिर्फ एक को ही गोल में बदल पाया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT