Story Content
विद्या बालन बॉलीवुड
की फेमस और टैलेंटेड अभिनेत्री है। विद्या बालन ने बॉलीवुड की दुनिया में कई फिल्में
की हैं और अलग-अलग रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत है।
आज एक्ट्रेस अपना 46
वा बर्थडे सेलिब्रेड कर रही हैं। विद्या ने अब तक अपने करियर में कई female
dominante जैसी फिल्मों में अपनी स्ट्रॉन्ग एक्टिगं से
दर्शकों का दिल जीत है। विद्या को कई फेमस किरदारों के लिए अवॉर्ड मिल चुके है।
आइए आगे जानते है की विद्या बालन के कौन से किरादार है फेमस जिन्होंने उनकी
पॉपुलैरिटी को बढ़ाया।
विद्या बालन फिल्म
इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस है जो फिल्मों में अपने रोल को बखूबी ढलने के लिए जानी
जाती हैं। उनके रोल आइकॉनिक होते हैं।
2010 में आई ब्लैक
कॉमेडी ड्रामा “इश्किया” में विद्या ने कृष्णा वर्मा का रोल किया जिसमें
वे स्ट्रॉन्ग महिला के रुप में दिखाई दी। इस मूवी में विद्या की खूब तरीफ हुई और
उन्हें कई पुरस्कार के नॉमिनेशन भी हासिल हुए।
विद्या बालन की ब्लॉकबस्टर फिल्म “The Dirty Picture
“ 2011 में आई थी। जिसमें उन्होंने बेहत ग्लैमरस रोल
निभाया। इस फिल्म में विद्या ने रेशमा का रोल प्ले किया था। जिसमें उन्होंने अपनी
पूरी मेहनत लगा दी । इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के नेशल अवॉर्ड से भी
सम्मानित किया गया था।
2012 में आई
फिल्म कहानी में विद्या बागजी के किरदार में भी एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया
था। इस मिस्ट्री थ्रिलर में विद्या ने प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था जो
अपने खोये पति की तलाश में कोलकाता पहुंचती है। इस फिल्म ने विद्या बालन को
बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेस में शामिल कर दिया था।
इसी के साथ विद्या
बालन ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ भूल भुलैया में अवनी का रोल किया था
जिसमें मंजुलिका की आत्मा आ जाती है। विद्या का ये रोल उनके आइनकॉनिक रोल्स में से
एक है। उनकी यह मूवी शानदार हिट हुई थी।
2019 में मिशन मंगल
में विद्या ने तारा शिंदे का रोल निभाया था। जिसमें वे एक साइंटिस्ट बनी थी। इस
रोल में भी उनकी काफी तारीफ हुई थी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.