Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अफगानिस्तान में 40 घंटे बिना पानी पिए रही अदा शर्मा, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

इन दिनों फिल्म द केरला स्टोरी की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं अदा शर्मा ने फिल्म के अफगानिस्तान शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने शूट से जुड़े कई खुलासे किए.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 03 June 2023

इन दिनों फिल्म द केरला स्टोरी की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं अदा शर्मा ने फिल्म के अफगानिस्तान शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने शूट से जुड़े कई खुलासे किए. द केरला स्टोरी ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स से लेकर इसकी स्टारकास्ट तक फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. अब हाल ही में अदा शर्मा ने फिल्म के सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

16 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग

ये तस्वीरें फिल्म के अफगानिस्तान शूट की हैं. जिसमें अदा के चेहरे पर काफी जख्म नजर आ रहे हैं. अदा ने इस पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि 40 घंटे तक बिना पानी पिए उनके होंठ ऐसे हो गए हैं. अदा ने यहां माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग की थी. इस पोस्ट में अदा ने लिखा, चोटों से बचने के लिए यह गद्दा रखा गया था. हालांकि हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया. तभी हमारे घुटने और कोहनी छिल गई.

Adah Sharma: होंठों पर दरारें...चोट के निशान, अदा शर्मा की मेहनत के कायल  हुए फैंस - Hamare Adhikar News

लड़की के लुक की तस्वीर

इन सभी तस्वीरों में अदा काफी घायल नजर आ रही हैं. दरअसल यह सब परफेक्शन के साथ किए गए उनके मेकअप का कमाल है. इसके साथ ही अदा ने चोटी में और केरल में रहने वाली एक लड़की के लुक की तस्वीर भी शेयर की. इससे पहले भी अदा सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. जिसमें फिल्म के लिए की गई उनकी मेहनत नजर आ रही है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.