Story Content
क्या मुंबई में बदलेगी अनुपमा की किस्मत? कौन बनाएगा अनुपमा की
ज़िंदगी नर्क? अनुपमा की ज़िंदगी में होगी अनुज के साथ किस मिस्ट्री गर्ल की एंट्री? स्टारप्लस के सीरियल
अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई नए ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां,
क्योंकि मुंबई पहुंचते ही चमकने वाली है अनुपमा की किस्मत. क्योंकि अनुपमा रखने
वाली है एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम और बनने वाली है जल्दी ही एक बहुत बड़ी
सुपरस्टार. लेकिन यहीं अनुपमा की ज़िंदगी में होगी अनुज और एक मिस्ट्री गर्ल की
एंट्री. जो की बना देगी उसकी ज़िंदगी नर्क… क्या इसी कारण से राही भी शिफ्ट होगी मुंबई और देगी अपनी
मां यानी अनुपमा का साथ या फिर होगी कोई अलग वजह? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नया होने
वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक....
मुंबई में भी होगा अनुपमा Vs कोठारिज़?
दरअसल मुंबई पहुंचते ही अनुपमा की होगी अपनी डांस
रानीज़ से मुलाकात और मनाएगी मायानगरी वापस लौटने कि खुशियां. वहीं दुसकी ओर गौतम
भूनेगा अनुपमा के खिलाफ एक और नया जाल और डालेगा पराग के कान में अपने बिज़नेस को
एक्सपेंड करने के लिए मुंबई कि बस्तियों को तोड़कर बील्डिंग बनाने कि बात. जिसके
चलते अंजाने में ही सही लेकिन एक बार फिर अनुपमा का होगा पराग कोठारी से आमना-सामना.
क्या अनुपमा बचा पाएगी पराग-गौतम से अपना मुंबई वाला घर?
क्या राही भी शिफ्ट होगी मुंबई?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि राही के कम
पढ़े-लिखे होने के कारण मोटी बा करेगी उसे हर वक्त ज़लील औऱ साथ ही बांधेगी उसके
आगे माही कि होशियारी के पूल. ऐसे में अपने हालातों को देखते हुए परेशान हो जाएगी राही
और करेगी सब कुछ छोड़-छाड़ कर मुंबई जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला. जिसमें
राही को मिलेगा प्रेम का पूरा-पूरा स्पोर्ट.
क्या अनुपमा बनेगी सुपरस्टार?
शो के लेटेस्ट प्रोमों को देखने के बाद एक बात
तो साफ हो चूकी है और वो ये कि मेकर्स एक बार फिर लेकर आने वाले हैं कहानी में
लीप. जहां पर देखने को मिलेगा अनुपमा का नया सफर. जिसमें इस बार मायानगरी मुंहई ने
दिया है अनुपमा को एक्टिंग करने का एक बड़ा मौका और देखते ही देखते अनुपमा बन
जाएगी मुंबई की टॉप एक्ट्रेस. जिसके बाद एक बार फिर देखने को मिलेगी अनुपमा की नई दुनिया.
अनुज के साथ होगी किस की एंट्री?
लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपमा की
खुशियों को लगेगी इस बार किसी अपने की नज़र. जी हां, वो और कोई नहीं बल्कि खुद
अनुपमा का अनुज होगा. जी हां, जल्दी ही अनुपमा की ज़िंदगी में होने वाली है अनुज
की धमाकेदार वापसी. जिसकी होने वाली है एक मिस्ट्री गर्ल के साथ एंट्री.
कौन बनाएगा अनुपमा की ज़िंदगी नर्क?
बता दें कि अनुज के साथ आई ये मिस्ट्री गर्ल
अनुपमा की ज़िंदगी में एक बड़ा तूफान बनकर आएगी. लेकिन उससे पहले अनुज को अपने
सामने देख अनुपमा को लगेगा बहुत बड़ा झटका. हालांकि इस बार खुलकर अनज अनुपमा के
आगे नहीं आएगा. जिसे अजीब बर्ताव करते देख अनुपमा हैरान रह जाएगी. क्या शो में
देखने को मिलने वाला है लव ट्राइएंगल का एंगल. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
लेकिन फिलहाल अनुपमा की फिल्मसीटी में हुई
एंट्री लेकर आएगी कौन सा नया ट्विस्ट ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा. दोस्तों आपको
क्या लगता है अनुपमा का कैसा होने वाला है फिल्म नगरी का सफर? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.