Story Content
क्या तेजस्विनी करेगी नील से अपने प्यार का
इज़हार? क्या एक्सीडेंट में चली जाएगी तेजस्विनी की जान? क्या शो में फिर से भाविका शर्मा सवी बनकर करेंगी वापसी? स्टारप्लस के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि आने वाली कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेक्स.
जहां शो में आने वाला है एक ऐसा ट्विस्ट जो शायद ही किसी ने सोचा होगा.
क्या तेजस्विनी कहेगी शो को अलविदा?
जी हां, क्योंकि शो के इस तीसरे सीज़न को शुरू
हुए कुछ ही समय हुआ था. लेकिन शो कि कहानी दर्शकों को उस तरह से एंटरटेन नहीं कर
पा रही थी जिस तरह से रजत-सवी की जोड़ी ने फैंस को अपने सीज़न में किया था. ऐसे
में शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया है. खबरों कि मानें
तो शो में वैभवी हंकारे जो कि तेजस्विनी का रोल प्ले कर रहीं हैं वो शो को अलविदा
कह सकती हैं. जिसके बाद एक बार फिर शो में आपको सवी यानी की भाविका शर्मां लीड
करती हुई नज़र आएंगी.
क्या नील-तेजस्विनी हो जाएंगे अलग?
हालांकि इस उड़ती हुई खबर पर अभी तक शो के
मेकर्स ने कोई भी मोहर नहीं लगाई है. लेकिन शो के नए प्रोमो को देखकर फैंस को कहीं
ना कहीं इस बात का अंदाज़ा हो गया है कि सीरियल में जल्दी ही कुछ ऐसा होने वाला है
जो कि तेजस्विनी और नील को हमेशा के लिए एक दुसरे से अलग कर देगा. अब शो के प्रोमो
कि बात की जाए तो हां ये सच बात है कि जल्दी ही सीरियल में बड़े बदलाव देखने को
मिलने वाला है.
शो में आएगा कौन सा बड़ा बदलाव?
लेकिन वो बड़े बदलाव क्या होंगे आज हम आपको बताएंगे.
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे कि तेजस्विनी नील पर लगे घिनोने
इलज़ाम को मिटाने के लिए हर वो सबूत इक्ट्ठा करती हुई नज़र आएगी. जिससे कि नील जल्दी
से जल्दी जेल से बाहर आ सके और बेकसूर साबित हो सके. ऐसे में तेजस्विनी प्रिती
यानी कि वो औरत जिसने नील पर छेड़छाड़ का इलज़ाम लगाया था उसे उसके पती यानी कि
सचिन के खिलाफ जाने कि बात करेगी.
तेजस्विनी करेगी नील को निर्दोश साबित?
ताकि वो कोर्ट में नील को निर्दोश और सचिन को
उसकी बेटी को मारने के जुर्म में जेल भेज सके. जिसके चलते तेजस्विनी नील के लिए
काफी ही जद्दोजेहद करती नज़र आती है. जहां वो प्रिती को उसके पति के खिलाफ जाने के लिए उसकी
बेटी साक्षी का वास्ता देगी और ये सब सुनकर प्रिती नील पर लगाए अपने घिनोने इलज़ाम
को बेबुनियाद औऱ गलत बताएगी. जिसे सुनकर सभी को भरोसा हो जाएगा कि नील ने कुछ भी
गलत नहीं किया है.
क्या तेजस्विनी को हो जाएगा नील से प्यार?
जिसके चलते नील को बाइज़्ज़त बरी कर दिया
जाएगा. ऐसे में नील का दिल तेजस्विनी की कोशिशों को देखकर पिघल जाएगा और उसके
प्यार तेजस्विनी के लिए और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. लेकिन वहीं शो के आने वाले ट्रेक
को देखते हुए इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि तेजस्विनी को भी नील की
अच्छाईयां देखकर उससे प्यार होने लगेगा.
तेजस्विनी को होगा किस बात का एहसास?
जिसके चलते तेजस्विनी को इस बात का भी एहसास
होगा कि उसने कहीं ना कहीं नील के साथ काफी ही बुरा बर्ताव किया है औऱ वो खुद को
इस बात के लिए कोसने लगेगी. लेकिन इसके अलावा तेजस्विनी के दिल में नील के लिए
प्यार की घंटी भी बजती हुई नज़र आएगी. दरअसल नील कि असलीयत जानकर तेजस्विनी का दिल
धीरे-धीरे नील से प्यार कर बैठेगा. जिसे देखकर फैंस को लगा था कि अब जाकर उन्हें शो
में रोमांटिक ट्रैक देखने को मिलेगा.
क्या नील चला जाएगा तेजू को छोड़कर?
लेकिन यहीं पर ही शो में आपको देखने को
मिलेगा एक ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि जैसे ही तेजस्विनी को एहसास होगा कि वो अपना
दिल नील को दे चूकी है, तो वैसे ही वो नील से अपने प्यार का इज़हार करने का बड़ा
फैसला लेगी. जहां वो नील से अपने प्यार का इज़हार करने कि कोशिश करेगी, लेकिन नील
तेजस्विनी कि बिना सुने ही वहां से कहीं चला जाएगा. जहां वो तेजस्विनी को भरोसा
दिलाएगा कि वो जल्दी ही वापिस लौटेगा और उसकी बात को सुनेगा.
क्या नील-तेजस्विनी की होगी आखिरी मुलाकात?
लेकिन ऐसे में तेजस्विनी की घबराहट बढ़
जाएगी. जिसके चलते वो नील को जाने से साफ मना करेगी. इसके बावजूद नील तेजस्विनी कि
बात नहीं सुने बिना ही वहां से चला जाता है. ऐसे में दोनों को ही कहीं ना कहीं लग
रहा होगा कि ये उनकी आखिरी मुलाकात है. लेकिन शो में ट्विस्ट आने यहीं खत्म नहीं
वाले हैं. जी हां,क्योंकि शो के नए प्रोमो को देखने के बाद सभी को लगा था कि
फाईनेली नील-तेजस्विनी का रोमांटिक ट्रैक देखने को मिलेगा.
शो में होगा कौन सा बड़ा हादसा?
तो वहीं आपको बता दें कि सीरियल में एक बड़ा
हादसा होने वाला है. जिसके बाद सीरियल की पुरी कहानी बदल जाएगी. दरअसल शो में आगे
आप देखेंगे कि तेजस्विनी कि कार एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी. ऐसे में तेजस्विनी कि
मौत की खबर सुनते ही नील सब कुछ छोड़ कर उसके पास पहुंच जाएगा. जहां वो तेजस्विनी
के शव को देखकर फूट-फूटकर रोता हुआ नज़र आने वाला है.
क्या भाविका शर्मा करेंगी शो में वापसी?
जहां वो तेजस्विनी कि मौत का कसूरवार खुद को
ठहराएगा और साथ ही उसकी बात को नहीं सुनने का भी उसे खूब पछतावा होगा. ऐसे में
तेजस्विनी को मृत हालत में देखकर नील पूरी तरह से टूट जाएगा. खबरों की मानें तो तेजस्विनी
के इस कार एक्सीडेंट की जांच खुद आईपीएस ऑफिसर सवी करेगी. जिसके चलते अब इस बात पर
से भी खुलासा हो चूका है कि सवी यानी की भाविका शर्मा की जल्दी ही शो में वापसी
होने वाली है.
लेकिन क्या सच में तेजस्विनी कह देगी शो को
इतनी जल्दी अलविदा? क्या नील-तेजस्विनी का नहीं हो पाएगा फिर से कभी मिलन?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों से जुड़े
रहने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.