Story Content
साल 2024 को लेकर अजय देवगन काफी एक्साइटेड है। वह इस साल में एक दो, नहीं बल्कि चार फिल्में करने वाले हैं। अब फैंस के लिए देखना यह है कि वह क्या कमाल दिखाते हैं ? वह इन फिल्मों से दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं ? 2024 में अपना नाम बना पाएंगे या नहीं ? फिलहाल यह कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इन्हें सफल होने की राह बिल्कुल आसान नहीं है। इस फिल्म की कमाई के लिए जो रास्ता नजर आ रहा है इसमें दूसरे स्टार्स रोड़ा बनकर खड़े होते नजर आ रहे हैं। जो अजय देवगन की राह में कांटे का काम कर रही है।
शैतान - तेरा क्या होगा लवली
अजय देवगन की फिल्मों की रिलीज की शुरुआत 8 मार्च से होने चुकी है और उनकी पहली फिल्म 'शैतान' है, जिसमें की साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका नजर आएंगी। इसके अलावा आर माधवन नेगेटिव रोल प्ले करेंगे। 8 मार्च को रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' भी सिनेमाघर में आ चुकी है। दोनों फिल्मों के बीच कंपटीशन काफी बढ़ गया है, अब देखना यह है की बाजी कौन मारता है।
चंदू चैंपियन और औरों में कहां दम था
14 जून को कार्तिक आर्यन की भारत ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। इसी बीच अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें वह तब्बू के साथ नजर आने वाले हैं फिल्म का नाम है 'औरों में कहां दम था'। यह फिल्म भी अप्रैल में आने वाली थी, लेकिन जून के लिए टरका दिया गया है।
मैदान और बड़े मियां छोटे मियां
फिल्म 'शैतान' रिलीज होने के अगले महीने बाद ही ईद के मौके पर अजय देवगन की फिल्म मैदान आने वाली है। यह फिल्म साल 2020 में ही आने वाली थी, लेकिन डेट आगे बढ़ा दी गई और वह इस साल रिलीज हो रही है। इसी बीच अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म अजय देवगन के लिए खतरा साबित हो रही है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.