Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupama Serial Update: क्यों Raahi ने थमाई Anu को ट्रोफी?

अनुपमा में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट. क्योंकि राही का एक फैसला बदल देगा पूरी कहानी. जिसके चलते अनुपमा जीत जाएगी फिनाले और राही को करना पड़ेगा हार का सामना. लेकिन अब क्या करेगी राही? कैसे निकालेगी अनुपमा से अपना बदला? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 05 September 2025

क्या राही के सामने अनुपमा जीत जाएगी डांस कॉम्पिटिशन? क्यों राही की टीम को करना पड़ा हार का सामना? क्या करेगी अब राही? कैसे निकालेगी अनुपमा से अपना बदला? अनुपमा के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जहां पर फिनाले राउंड से पहले होंगे कई नए हंगामे और तमाशे. लेकिन इस सबके बावजूद अनुपमा के हाथ लग चूकी है डांस कॉम्पिटिशन की ट्रोफी. जी हां, फिनाले राउंड में अनुपमा और उसकी टीम को मिल चूकी है जीत, तो वहीं राही की टीम को करना पड़ेगा हार का सामना. लेकिन बता दें की फिनाले राउंड से पहले राही की टीम करेगी डांस रानीज़ को हराने की हर मूमकीन कोशिश. जो की शो में आगे लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. तो चलिए बतातें हैं आपको शो में आगे आपको कौन-कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

 


क्यों मोटी बा और लीला का हुआ झगड़ा?

दरअसल शो में फिनाले से पहले लीला और मोटी बा के बीच होने वाला है काफी ही बड़ा झगड़ा. जहां दोनों ही एक-दूसरे को करती आएंगी काफी ही ज़लील. ऐसे में वसुंधरा और लीला को लड़ते-झगड़े देख कॉम्पिटिशन के मेकर्स फिर से चलेंगे एक नई चाल और अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए देंगे उन्हें स्टेज पर झगड़ने की सलाह. जिसे सुनने के बाद लीला और वसुंधरा दिखाएंगी अपने तेवर और ड्रामे का हिस्सा बनने से कर देंगी साफ इंकार.

 

 माही ने किया कौन-सा बड़ा कांड?

वहीं दुसरी तरफ फिनाले से पहले ग्रीन रूम में होगा एक बार फिर बड़ा तमाशा. जहां माही कॉम्पिटिशन जीतने के लिए कर देगी सभी हदें पार. जी हां, क्योंकि माही बड़ी ही चालाकी से चुरा लेगी अनु की टीम के परोप्स. जिसके बाद ग्रीन रूम में फिर से मच जाएगी अफरा-तफरी. जिसके चलते डांस रानीज़ और राही की टीम के बीच देखने को मिलेगी फिर से तकरार.

 

क्यों राही को मिली अनुपमा की तारीफ?

लेकिन इसी बीच अनुपमा और राही की टीम को मिलेगी फिनाले के पहले राउंड के लिए थीम. जहां अनु को रिश्तों का दर्द अपने डांस में दिखाना होगा, तो वहीं राही को मिलेगी मां-बेटी के रिश्ते की थीम. जिसे सुन दोनों को याद आ जाएगा अपना दर्द और स्टेज पर बिखेर देंगी अपना जलवा. लेकिन यहीं हो जाएगी जस्सी से चूक. तो वहीं राही की टीम देगी शानदार परर्फामेंस. जहां राही को मिलता है फर्स्ट राउंड का विनर टाइटल और अनुपमा की तारीफ.

 

फिनाले से पहले आएगा कौन-सा ट्विस्ट?

लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा तब जब राही का एक फैसला बदल देगा पूरा खेल. क्योंकि पहले राउंड को जीतने के बाद राही को मिलेगी एक स्पेशन पावर. जिसका इस्तेमाल कर राही कर सकती थी अनु की टीम को बाहर. लेकिन स्वाभिमानी राही देगी डांस रानीज़ को फिनाले के आखिरी राउंड में डांस करने का मौका. और येही से हो जाएगी राही की टीम की उलटी गिनती शुरू. जी हां क्योंकि फाइनल में जीत जाएगी अनुपमा की टीम. और आएगा शो में एक नया ट्विस्ट.

 

क्या राही देगी अनुपमा को ट्रोफी?

फिनाले राउंड में अनुपमा के हाथ लगेगी जीत और राही की टीम रह जाएगी खाली हाथ. लेकिन कॉम्पिटिशन के मेकर्स यहां भी एक बहुत बड़ा खेल खेलते नज़र आने वाले हैं. क्योंकि अनुपमा की जीत के बाद राही को अपने हाथों से सौंपनी पड़ जाएगी अनुपमा को डांस कॉम्पिटिशन की ट्रोफी. जहां अनुपमा की आंखों में होते हैं खुशी के आंसू,तो वहीं राही के चेहरे पर साफ़ झलकती हैं पछतावे की लकीरें.

 

लेकिन फिलहाल अनुपमा की जीत के बाद कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा. दोस्तों आपको क्या लगता है अनुपमा की जीत के बाह राही करने लगेगी अपनी मां से और भी ज्यादा नफरत या फिर आएगा कोई नया ट्विस्ट. अपनी राय कमेंट करके बताएं.

इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.