Story Content
क्यों नील-तेजस्विनी के बीच हुई मीठी नोक-झोक? क्या नील-तेजस्विनी के
बीच आएंगी नज़दीकियां? तेजस्विनी को मिला
जीतू काका से कौन सा बड़ा गिफ्ट? क्या तेजस्विनी जताएगी लीना पर अपना हक? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां पर शो में आपको
आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं.
तेजस्विनी के फैसले पर नील को हुआ शक?
जिसके चलते इस शो के मेकर्स हर दिन एक नए
खुलासे और मोड़ के साथ दर्शकों का दिल जीत रहें हैं. ऐसे में शो के आने वाले
एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है कि जब नील के सीनियर्स नील और तेजस्विनी को
पार्टी में शामिल होने कि बात रखेंगे तो तेजस्विनी झट से पार्टी में आने के लिए
हां कह देगी. जिसे देख नील को तेजस्विनी कि हां पर शक होगा.
लीना ने कसे किसे तंज?
जहां उसे लगेगा कि तेजस्विनी ने परिवार के
दबाव में आकर पार्टी में जाने के लिए हां कर दिया है. जिसके चलते नील अपनी समझदारी
दिखाते हुए खुद ही पार्टी में नहीं जाने का फैसला करेगा. लेकिन नील के सीनियर्स और
उसके परिवार वाले उसे समझाते हुए नज़र आतें हैं. वहीं इसी दौरान वहां पर लीना कि
एंट्री होगी. जो कि नील के सीनियर्स को तेजस्विनी के हाथों की बनी चाय पीने के लिए
तंज कसेगी.
क्या तेजस्विनी जीत पाएगी लीना का दिल?
और साथ ही पार्टी में आने से साफ-साफ मना कर
देगी. लेकिन इसी मौके का फायदा उठाते हुए तेजस्विनी लीना को पार्टी में शामिल होने
के लिए विंती करेगी. जिसे देख लीना काफी ही गुस्सा जाएगी और अपनी बात पर अड़ी
रहेगी. वहीं ऋतुराज तेजस्विनी कि तरफ गुस्से से भरी नज़रों के साथ देख रहा होगा.
हालांकि तेजस्विनी को इस बात कि कोई खबर नहीं होगी कि ऋतुराज कि उसके लिए
दिन-पर-दिन और भी ज्यादा नफरत बढ़ती जा रही होगी.
क्यों तेजस्विनी को हुई नील से चिढ़?
लेकिन इसी बीच नील-तेजस्विनी के बीच आपको देखने
को मिलने वाली है काफी ही मीठी नोक झोक. जी हां, क्योंकि नील अपने ही कमरे में
रहते हुए भी बिलकूल कंर्फटेबल फिल नहीं करेगा. जिसके कारण वो हार बात के लिए तेजस्विनी कि अनुमती मांगते
हुए नज़र आता है. ऐसे में नील कि इन हरकतों को देखने के बाद तेजस्विनी काफी ही
ज्यादा चिढ़ जाएगी. जिसके चलते वो नील पर प्यारभरे अंदाज़ में चिल्लाना शुरू कर
देगी.
तेजस्विनी ने नील को बताया कौन सा सच?
जहां नील एक बार फिर तेजस्विनी से पार्टी में
जाने के उसके फैसले के बारे में पूछेगा तो तेजस्विनी नील को सच बता देगी. जहां वो
उस बताएगी कि उसने पार्टी में जाने के लिए हां सिर्फ और सिर्फ परिवार कि इज़्ज़त
रखने और साथ ही उसके सीनियर्स कि रिस्पेक्ट के लिए कहा था. जिसके बाद नील पार्टी
में जाने से साफ मना कर देगा. ऐसे में तेजस्विनी नील के इस फैसले को सुनकर काफी ही
परेशान हो जाती है.
क्यों नील और तेजस्विनी के बीच हुई बहस?
जिसे देखकर नील अपने फैसले को बदल देगा. वहीं
फिर दोनों के बीच सोफे पर सोने को लेकर भहस छीड़ जाएगी. जिसके चलते नील तेजस्विनी
को बेड पर ही सोने के लिए कहेगा तो तेजस्विनी एयर बैग पर सोने का फैसला करेगी.
जहां वो अपने गुस्से के कारण एयर बैग में काफी ही ज्यादा हवा भर देगी. जिसके कारण
वो फट जाएगा. ऐसे में तेजस्विनी अपनी गलती के लिए भी नील को ही खरी-खोटी सुनाती
हुई नज़र आएगी.
क्या नील-तेजू आएंगे करीब?
जहां वो नील को एयर बैग फटने का कसूरवार
ठहराती नज़र आती है. जिसके बाद नील सोफे पर सोने कि बात कहेगा तो तेजस्विनी नील से
उसके साथ बिस्तर शेयर करने कि बात कह देगी. जिसे सुनकर नील काफी ही हैरान हो जाएगा और
तेजस्विनी के साथ बिस्तर शेयर करने से साफ इंकार कर देगा. लेकिन तेजस्विनी नील और
अपनी परेशानी को खत्म करने के लिए pillows का एक बॉर्डर बना देगी. जिससे कि फिर दोनों ही एक-साथ एक बिस्तर शेयर करते
नज़र आते हैं.
जीतू ने दिया तेजू को कौन सा बड़ा गिफ्ट?
ऐसे में नील तेजस्विनी को इतने करीब से देखकर
काफी ही खुश नज़र आता है. वहीं फिर अगले दिन तेजस्विनी और बाकी सभी लोग पार्टी में
जाने के लिए तैयार होते हुए नज़र आते हैं. जहां तेजस्विनी ने एक काफी ही सुंदर सा
लहंगा पहना हुआ होगा. जिसे देखकर प्राची तेजस्विनी कि तारीफ करना शुरू कर देगी.
लेकिन इसी बीच जीतू काका तेजस्विनी कि ड्रेस से मेच करता हुआ संदर सा नेकलेस सेट
गिफ्ट करेंगे. जिसके बाद नील अपने हाथों से तेजस्विनी को सजाता नज़र आएगा.
नील ने बदला अपना कौन सा फैसला?
वहीं सभी लोग पार्टी में जाने के लिए इक्टठा
हो जाएंगे. जहां नील, ऋतुराज औऱ तेजस्विनी को साथ देखकर पार्टी में नहीं जाने का
फैसला करेगा. जिसके चलते जैसे ही वो सभी को अपने पार्टी में नहीं जाने के बारे में
बताएगा तो तेजस्विनी नील कि इस बात से शॉक नज़र आएगी. जिसके चलते विनोद तेजस्विनी से
नील को पार्टी में जाने के लिए बोलने के लिए कहेगा तो तेजस्विनी ऐसा करने से साफ
मना कर देगी.
क्या लीना पर हक जताएगी तेजस्विनी?
वहीं इसी बीच लीना कि एंट्री होगी. जो कि
मंदिर जाती हुई नज़र आती है. ऐसे में लीना को तैयार नहीं देखकर विनोद लीना से
सवाल-जवाब करना शुरू कर देगा. जहां लीना विनोद से नील-तेजस्विनी कि इस पार्टी में
किसी भी हाल में शामिल होने से साफ इंकार कर देगी. जिसके बाद तेजस्विनी लीना पर अपना
हक जताती हुई नज़र आती है.
जिसे देखने के बाद लीना का गुस्सा और भी
ज्यादा हाई हो जाता है. लेकिन तेजस्विनी लीना के दिल में अपनी छोटी सी जगब बनाने
कि हर मुमकिन कोशिश करती हुई नज़र आने वाली है. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी
ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या लीना को मना पाएगी तेजस्विनी? क्या लीना होगी पार्टी
में शामिल या फिर होगा कोई नया हंगामा खडा?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो औऱ सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.