Story Content
क्यों तुलसी ने मांगी विरेन से माफी? क्या परिधि की हो पाएगी
अजय से शादी? क्यों मिहिर और तुलसी
के बीच हुई टकरार? स्टारप्लस के
सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीज़न 2 इन दिनों काफी ही सुर्खियों में है,
क्योंकि शो में आ रहे रोज़ाना के ट्विस्ट शो को और भी ज्यादा मसालेदार बना रहे
हैं. जी हां, शो में परिधि की शादी की रस्मों के साथ-साथ काफी ही हंगामे होते हुए
नज़र आ रहें हैं. जो कि दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जा रहे हैं.
लेकिन फिलहाल शो में विरेन अपनी नई-नई चालों
से तुलसी के परिवार को भोलेपन के जाल में फंसाते हुए नज़र आ रहा है. जिसके चलते वो
तुलसी को माफी मांगने पर भी मजबूर कर देगा. तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के
ज़रिए बतातें हैं कि शो में तुलसी के माफी मांगने के बाद क्या-क्या नए ट्विस्ट आने
वाले हैं.
विरेन करेगा मुन्नी के साथ बदसलूकी?
दरअसल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2
में इस वक्त काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पर परिधि की
मेंहदी सेरेमनी में काफी ही बड़ा हंगामा होते हुए देखने को मिला. दरअसल फंक्शन के
बीच विरेन मौके का फायदा उठाते हुए मुन्नी के साथ बदसलूकी करने की कोशिश करेगा.
लेकिन इसी दौरान तुलसी की एंट्री होगी. जिसे मुन्नी विरेन की गंदी नियत के बारे में
सब कुछ सच-सच बता देगी. जिसके बाद तुलसी विरेन की शिकायत दर्ज कर देगी.
क्यों तुलसी पर भड़का मिहिर?
ऐसे में तुलसी के इस फैसले से अंजान मिहिर को
इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं होगा कि खुशी के माहौल के बीच उसके घर में पुलिस
दस्तक देगी. जिसके चलते पुलिस विरेन को गिरफ्तार करके ले ही जा रही होगी कि तभी
अजय का परिवार तुलसी की इस हरकत पर काफी ही भड़क जाएगा और वो परि और अजय़ का रिश्ता
तोड़ देंगे. लेकिन वहीं विरेन अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से एक बार फिर मिहिर को
तुलसी के खिलाफ कर देगा. जिसके चलते मिहिर सभी के आगे तुलसी पर चिल्लाना शुरू कर
देगा.
विरेन ने किया कौन सा बड़ा खुलासा?
ऐसे में पुलिस तो विरेन को गिरफ्तार किए बिना
वहां से चली जाएगी, लेकिन विरेन की हरकतें यही नहीं थमेंगी, क्योंकि वो तो अजय औऱ
उसके परिवार के आगे परिधि के एक्स बॉयफ्रेंड रनविजय का ज़िक्र करेगा. जिसे सुन विरानी
परिवार समेत अजय और उसके परिवार के होश उड़ जाएंगे. विरेन की इस बात को सुनने के
बाद अजय का परिवार रिश्ता हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला करेगा. जिसकी बदौलत परिधि
टूट जाएगी.
क्यों तुलसी ने मांगी विरेन से माफी?
ऐसे में अपनी बच्ची और अपने परिवार की
इज़्ज़त के खातिर मिहिर तुलसी को विरेन से माफी मांगने पर मजबूर कर देगा. जिसके
चलते तुलसी को भी मिहिर के दबाव और अपनी बेटी की खुशियों के
लिए विरेन के आगे झुकना पड़ जाएगा. तुलसी माफी तो मांग लेगी, लेकिन अब से उसकी नज़र
सिर्फ और सिर्फ विरेन पर होगी, ताकि वो विरेन का कड़वा सच सबूत के साथ सभी के आगे
ला सके.
क्या वृंदा का परिवार देगा तुलसी का साथ?
जिसमें उसका साथ वृंदा का परिवार भी देगा. क्योंकि
अब विरेन के कारण वृंदा के भाई का भी गुस्सा सांतवें आसमान पर होगा. जिसके चलते वो
हर गुज़रते समय के साथ बस येही सोच रहा होगा कि कैसे विरेन को सबक सिखाया जाए. वहीं
विरेन को इस बात की कोई खबर नहीं होगी.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी कर पाएगी विरेन का असली चेहरा बेनकाब? आपकी क्या राय है इस
बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.