Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में बड़ा तमाशा होगा पहले कृष अरमान पर भड़केगा फिर कियारा चारु पर भड़केगी। वही अरमान को पाने के लिए रूही, अभिरा को निशाना बनाने वाली है।
कृष-अरमान में हुई लड़ाई

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे आगे की पौद्दार परिवार में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला हैं. दरअसल अरमान-अभिरा को पता चल गया हैं की कृष ड्रग्स के केस में फंस चूका हैं और पुलिस उसे ढूढ रही हैं. आप देखेंगे आगे की संजय फूफसा कृष घर से भगा रहे होते हैं और कहते हैं को तू लंदन भाग जा. मगर तभी आता हैं कहानी में ट्विस्ट। आप देखेंगे आगे की तभी अरमान-अभिरा कृष को रोकने के लिए आ जाते हैं और कहते हैं की कृष कही नहीं जाएगा तभी अभिरा कहती हैं की कृष हमे पता हैं की तुम ड्रग केस में फंस चुके हो तुम्हे भागना नहीं बल्कि सरेंडर करना चाहिए। मगर कृष अरमान-अभिरा की एक भी नहीं सुनता वो चिल्ला कर बतमीज़ी से अरमान से कहता हैं की आप मेरे कोई भाई नहीं हो मेरे पापा जो कहेंगे मैं वो ही करुगा। तभी अभिरा कृष का बोर्डिंग पास फाड़ देती हैं और कहती हैं की कृष मैं तुम्हे कही जाने नहीं दूगी। कृष तब गुस्से में अपने रूम में चला जाता हैं।
कियारा ने किया अभीर को exposed

तभी आप देखेंगे आगे एंटरटेनमेंट का डबल धमाका जी हाँ क्योकि इतना होता है ही की तभी कहानी में होती हैं कियारा अभिर की एंट्री जिससे शो में होता हैं जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा। आपको बता दे की कियारा यंहा पर अचानक अभीर के साथ क्यों आई हैं ? दरअसल कियारा सम्राट के साथ कार में होती हैं और बोलती हैं अभिर को जलाएंगे कैफ़े में जाकर, वो कैफ़े आ रहा हैं मगर तभी अचानक सम्राट कियारा के साथ बतमीज़ी करने लगता हैं और बिचारी कियारा बुरी तरह फंस जाती हैं मगर तभी अभीर हीरो की तरह एंट्री लेता हैं और सम्राट को अपनी स्टिक से खूब पिटता हैं और सम्राट कियारा का सारा भांडा फोड़ देता हैं की वो पैसो के लिए दोस्त बना था बस तभी अभीर कियारा पे चिल्लाता हैं की उसने ऐसा क्यों किया तभी कियारा अभीर को पौद्दार ले आती हैं और सबके सामने चारु पर चिल्लाती हैं की और बोलती हैं की मेरी फ्रेंड के पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था और चारु को पता था पर उसने क्यों नहीं बताया ? चारु-अभीर शॉकेड हो जाते हैं की उन दोनों को पता हैं की वो उन दोनों की बात कर रही हैं तभी घर में सब कियारा को समझाते हैं की पति ही घटिया था उस लड़की को डिवोर्स ले लेना चाहिए। अब आपको क्या लगता हैं क्या कियारा डाइवोर्स लेगी ? या अपने पति को चारु से छिनेगी।
रूही रचेगी षड्यंत्र

वही आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही के सामने अरमान दक्ष को संभालने वाला है. इस दौरान रूही को एहसास होगा कि अरमान ही उसका सच्चा प्यार है. वहीं रूही अभिरा को अरमान की जिंदगी से दूर करने का फैसला करेगी. रूही कुछ ऐसा करेगी जिसकी वजह से अभिरा अरमान तक पहुंच ही नहीं पाएगी. वेल रूही फिरसे बन गई हैं वैम्प वाली रूही। अरमान के लिए उसकी दीवानगी बढ़ती ही जाएगी और अब तो वो षड्यंत्र भी रचना स्टार्ट कर देगी। जल्द ही अरमान के बीच झगड़ा होना शुरू हो जाएगा. पहले तो अरमान को समझ ही नहीं आएगा कि अभिरा क्यों नाराज है. कुछ समय बाद अरमान रूही की हरकतें देखकर परेशान होना शुरू हो जाएगा. अब देखना दिलचस्ब होगा की अरमान रूही से पीछा कैसे छुड़ाता हैं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.