Story Content
कैसे होगा अनुपमा और ख्याति का सामना? डांस कॉम्पटीशन में होगा कौन-सा हादसा? क्या है प्रेम का सीक्रेट मिशन? अनु की टीम पर आई कौन-सी मुसीबत?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में जीतना चाह रही अनुपमा के सवाल पर प्रेम ने की उसके लिए दुआ, और अनु ने भी दिया आशीर्वाद, साथ ही परेशान प्रेम ने मां-बेटी को सच न बताने की ठानी. अनु और भारती के साथ डांस कॉस्ट्यूम्स का सोच रही सरिता और रीटा के लिए अनुपमा ने बनाया प्लान. प्रेम के पूछने पर राही ने कॉम्पटीशन की चिंता जताई, लेकिन उसने दिया राही को भरोसा और मन-ही-मन की दुआ. तैयारी कर रहे मां-बेटी ने जीतने की ख़्वाहिश जताई, और कॉस्ट्यूम्स बना रही अनु ने भारती को बंधाया ढांढस. प्रेम और राही, दोनों हैं नर्वस, दूसरी तरफ़ अनुपमा की टीम को मनोहर पंडित और रीटा की सास ने किया मोटिवेट. प्रेम, अनिल, राजा, और पराग ने राही की टीम को दी बेस्ट विशिज़, लेकिन नाराज़ मोटी बा ने नहीं दिया आशीर्वाद और ख्याति और माही ने भी मांगी राही की हार की दुआ, लेकिन अनु ने सबको दिया सहारा. ऐसे में किसी तरह जसप्रीत को डांस वेन्यू पहुंचाकर भी सरिता के गिरने से चौंकी अनु कैसे बचाएगी अपनी टीम को?
‘अनुपमा’ से कैसे मिली ‘ख्याति’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़र्स्ट ऑडीशन क्लियर कर चुकी राही की टीम फ़िनाले परफ़ॉर्मेंस के लिए कोठारी फ़ैमिली को इनवाइट करेगी और ख्याति को मन मारकर माही के साथ जाना पड़ेगा. लेकिन वहां अनुपमा को अपनी टीम के साथ ख़ुश देखकर ख्याति का ख़ून खौल जाएगा और वह अंजान राही पर जानबूझकर उसे बुलाकर ख्याति और माही के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने का इल्ज़ाम लगाएगी. साथ ही, ग़ुस्से में करेगी अनु का सामना. ऐसे में क्या अतीत का दर्द अनुपमा की परफ़ॉर्मेंस ख़राब कर देगा?
‘अनुपमा’ को ये क्या हुआ?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में स्टेज पर सबके सामने सरिता नीचे गिर गई और उसका पैर भी मुड़ गया है. फ़र्स्ट ऑडीशन में ही इस तरह के हादसे से अनु को इविक्शन का डर सता जाएगा और वह किसी तरह जजेज़ से बात करके कुछ समय मांगेगी. लेकिन सरिता की हालत ख़राब है और ऐसे में इमरजेंसी के चलते अनुपमा ख़ुद बांधेगी घुंघरु और स्टेज पर बन जाएगी डांस रानी. लेकिन क्या उसकी यह परफ़ॉर्मेंस देख पाएगी राही?
‘प्रेम’ ने बनाया कौन-सा प्लान?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनु और राही के एक ही कॉम्पटीशन में भाग लेने की बात सिर्फ़ प्रेम को पता है, और शुरु में धक्का लगने के बाद प्रेम को एहसास होगा कि शायद सिर्फ़ डांस ही है, जो मां-बेटी को क़रीब ला सकता है. बस, यही सोचकर प्रेम और भी ज़ोरों-शोरों से राही को मन लगाकर कॉम्पटीशन के लिए तैयार होने को कहेगा. पर क्या होगा तब जब राही को प्रेम के इस धोखे का पता चलेगा?
दोस्तों, क्या आपको लगता है अनुपमा ख़ुद स्टेज पर करेगी डांस? कमेंट करके बताए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.