Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ईयरफोन लगाने से कानों को पहुंच रहा है ये नुकसान, समझिए ये वॉर्निंग साइन

बहुत से लोग हर दिन 3 से 4 घंटे तक ईयरफोन लगाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाए रहने से कानों को गंभीर नुकसान हो सकता है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | स्वास्थ्य - 16 August 2024

आजकल दौर में हर कोई कानों में हेडफोन या फिर ईयरफोन लगाकर घूमता हुआ नजर आता है। इसी चीज को लेकर स्टडी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक स्टडी में इस बात का जिक्र किया गया है कि बहुत से लोग हर दिन 3 से 4 घंटे तक ईयरफोन लगाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाए रहने से कानों को गंभीर नुकसान हो सकता है। इससे आपकी सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है। 

इस पूरे मामले को लेकर ईयर स्पेशलिस्ट का कहना है कि ईयरफोन की 100 डीबी तक आवाज भी कानों को डैमेज करने का काम करती है। ऐसे में अगर आप भी ज्यादा ईयरफोन यूज करते हैं और कुछ लक्षण नजर आए तो नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर के पास जाना चाहिए, वरना बहरेपन की परेशानी हो सकती है। वहीं, हेयरफोन और हेडफोन लगाने से कानों में हिट पैदा होती है, जिससे ईयर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। ज्यादा वक्त तक ईयरफोन लगाने से कानों की नसों पर भी दबाव पड़ता है। कानों में वाइब्रेशन से हियरिंग सेल्स भी प्रभावित होती है। साथ ही सिर में दर्द भो होने लगता है।

ई एंड टी एक्सपर्ट्स का ये है कहना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई एंड टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब ईयरफोन से कान खराब होने लगते हैं तो कान में लगातार साउंड, भिनभिनाहट या फुसफुसाहट जैसी आवाजें सुनाई पड़ती रहती  है। इससे कान गर्म हो जाते हैं और उनमें दर्द भी होने लगता है। इस तरह के लक्षण दिखते ही भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसकी जांच करवानी चाहिए। ऑडियोलॉजिस्ट से भी कानों को लेकर जरूर सलाह लेनी चाहिए।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.