Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

एक हफ्ते में 'बेअदबी' के दो मामले आए सामने, एक में आरोपी गिरफ्तार, दूसरे में भीड़ ने कुचला

घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अमृतसर और कपूरथला का दौरा भी किया और यह कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश हो सकती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 20 December 2021

एक बार फिर से बेअदबी का मामला सामने आया है. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का दूसरा मामला सामने आया है. 18 दिसंबर को दूसरा मामला सामने आया जब एक लड़के ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी का प्रयास किया था. जिसके बाद उसकी लिंचिग हुई और उसकी मौत हो गई. पहला मामला 15 दिसंबर को आया जब एक रनबीर सिंह नामक शख्स ने पवित्र ग्रंथ गुटका साहिब को सरोवर में फेंकने का आरोप लगा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ली थी.

ये भी पढ़ें:-Omicron: दिल्‍ली में 6 महीने बाद आए 100 से अधिक कोरोना केस, मरीजों की संख्या बढ़ी

स्वर्ण मंदिर के अलावा कपुरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी युवक को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया. लेकिन पुलिस ने कहा है कि वो बेअदबी में शामिल नहीं था.

ये भी पढ़ें:-उत्तर भारत में सर्दी का अटैक! हर जगह बरस रहा शीतलहर का कहर

मारे गए शख्स की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुट गई है. बायोमेट्रिक प्रिंट से दोनों के पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि वो दोनों एक- दूसरे को जानते थे या नहीं. 

ये भी पढ़ें:- देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, भारत में मामले बढ़कर 151 हुए

हालांकि पुलिस ने यब पता लगा लिया है कि आरोपी 4 घंटे से अधिक समय से मंदिर में हीं था. शनिवार की सुबह वो युवक परिक्रमा लेते देखा गया था. सीसीटीवी कैमरा से पता चला है कि वो लंगर में भी जाता दिखा था. इसके बाद वो शख्स 5 बजकर 45 मिनट पर दरबार में प्रतिबंधित जगह से अंदर घुसा.

घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अमृतसर और कपूरथला का दौरा भी किया और यह कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 8 सालों में 100 से ज्यादा मामले सामने आए है लेकिन अधिकतर मामले आजतक सुलझे नहीं हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.