Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बंदिशों में गुज़रेगा नया साल, बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर सख्त कार्रवाई

नए साल को लेकर सभी लोगों के बहुत से प्लान रहे हैं लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से लोगों को अपने उत्साह और नए साल के सेलीब्रेशन पर विराम लगाना पड़ सकता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 29 December 2021

नए साल को लेकर सभी लोगों के बहुत से प्लान रहे हैं लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से लोगों को अपने उत्साह और नए साल के सेलीब्रेशन पर विराम लगाना पड़ सकता है. बता दें एहतियात के तौर पर शासन ने रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. रात 11 से सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ये सुनकर नए साल का जश्न मनाने वालों को बड़ा झटका लगा. तमाम आयोजकों की तैयारियों पर भी ब्रेक लग गया है. इससे होटल, रेस्टोरेंट व्यवसायियों को नुकसान झेलना पड़ेगा. कोरोना कर्फ्यू को मद्देनज़र रखते हुए सभी अब कोविड गाइडलाइन के मुताबिक ही आयोजन करने की बात कह रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि नए साल पर कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं होगा. बिना अनुमति या देर रात तक आयोजन चलने पर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने कस ली कमर

पुलिस प्रशासन ने भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जश्न के बहाने मटरगश्ती करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कमर कस ली है. SP Shrivastav का कहना है कि-सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। ताकि वे प्रत्येक प्रमुख चौराहों-तिराहों पर चेकिंग के लिए ड्यूटी लगा सकें। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। यातायात पुलिस को भी मुस्तेद रहने को कहा गया है। एंटी रोमियो स्क्वायड और खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। एंटी सबोटाज चेकिंग की जाएगी। होटल, ढाबों, सराय, मॉल की जांच की जाएगी।

ये भी पढे़ं-ट्वीटर पर ट्रेंडिंग 'बॉयकॉट अतरंगी रे', हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

     

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.