Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और धनुष की फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म 'अतरंगी रे' के कुछ विवादित डायलॉग्स और सीन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.और फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. फिल्म में सारा अली खान और धनुष के साथ अक्षय कुमार भी हैं.
ट्वीटर पर ट्रेंडिंग 'बॉयकॉट अतरंगी रे'
आपको बता दें ट्वीटर पर 'बॉयकॉट अतरंगी रे' ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने सहित भगवान शिव और हनुमान का अपमान करने का आरोप लग रहा है. दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार मुस्लिम और सारा अली खान हिंदु किरदार में है और दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. फिल्म को देखने के बाद कई यूज़र्स ने इसको लव जिहाद का नाम दे दिया है. इतना ही नहीं फिल्म में सारा अली खान ने भगवान शिव के प्रसाद धतूरे और हनुमान प्रसाद को लेकर एक डॉयलॉग बोला है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी खूब नाराज़गी जताई.
यूज़र्स ने लिखा- 'यह फिर से भगवान का अपमान क्यों कर रहे हैं ? 'हमेशा के लिए बॉलीवुड का बॉयकोट।' 'एक और हिंदु विरोधी फिल्म और डायलॉग्स।, 'हमारे धर्म का अपमान करने के लिए अतरंगी रे का बॉयकोट करो।'
ये भी पढ़ें-Omicron in India: भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ी




Comments
Add a Comment:
No comments available.